महिला आरक्षण बिल हुआ पास तो पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण

 


महिला आरक्षण बिल के राज्यसभा में पास हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया के जरिए देश को बधाई दी और इसे लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण बताया है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिला आरक्षण बिल के राज्यसभा में पास हो जाने के बाद ट्वीट कर कहा है कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में यह एक निर्णायक क्षण है. 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है।    

       पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. यह महज एक विधान नहीं है; यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है X


जिन्होंने हमारे देश को बनाया है.

.

       

टिप्पणियाँ